अबनाः उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित मेयरों, पार्षदों समेत पालिका और पंचायत निकायों में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने शपथ ली. इस दौरान पश्चिमी यूपी के मेरठ में जमकर बवाल देखने को मिला तो वहीं अलीगढ़ में भी शपथ ग्रहण समारोह काफी विवादित रहा.
अलीगढ़ नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर फुरकान और पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यहां वार्ड 54 से बीएसपी के सभासद मुशर्रफ हुसैन ने उर्दू में शपथ ली तो विवाद हो गया. इस घटना के बाद धार्मिक नारेबाजी होने लगी और भारी हंगामा देखने को मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय बीजेपी विधायक भी पहुंचे थे. सबसे पहले महापौर मोहम्मद फुरकान में हिंदी में शपथ ली. जिसके बाद कई और पार्षदों और सभासदों ने हिंदी में पद की शपथ ली. लेकिन जब मुशर्रफ हुसैन का नंबर आया तो माहौल गर्मा गया. बताया जा रहा है कि उन्हें हिंदी में लिखा शपथ पत्र ही दिया गया था लेकिन वो उसका उर्दू में अनुवाद कर पढ़ने लगे. जिसका वहां मौजूद बीजेपी विधायक ने कड़ा विरोध किया.
इसके बाद मामला तूल पकड़ गया. नेताओं के बीच गहमागहमी भी होने लगी. यहां तक कि धार्मिक नारेबाजी भी की जाने लगी . बताया जा रहा है कि बीजीपी के गुंडो ने सभासद की पिटाई भी की है।