अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार यमन में तहरीके अन्सारुल्लाह के प्रमुख अब्दुल मलिक हौसी ने मिलादुन्नबी के अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यमनी जनता ज़ुल्म के मुक़ाबले में ख़ामोश नहीं बैठेगी।
उन्होंने यमन की जनता के जज्बों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी क़ौम ने हमेशा से मुश्किलों और मुसीबतों का सामना बहुत बहादुरी से किया है, और हर मैदान में दृढ़ रहे हैं।
अंसारुल्लाह के प्रमुख ने पैगंबर अकरम की शान और उनकी अज़मत को बयान करते हुए कहा कि हमारे रसूल रसूले रहमत हैं, और वही मनुष्य सफ़ल है कि जो इस रहमत से फायदा उठा ले।
उन्होंने लेबनान और फ़िलिस्तीन की इस्लामी तहरीक हिज़्बुल्लाह और हमास का समर्थन किया और उन्होंने सऊदी सरकार की ओर से इस्राइल के यहूदी मेहमानों को मस्जिद-ए-नबी में दाखिल करने की आलोचना करते हुए कहा कि आले सऊद की नज़र में इस्लाम के पवित्र स्थानों का कोई महत्व नहीं है, अतः वह उन पवित्र स्थान पर इन लोगों को बुला रहे हैं।