सऊदी हुकूमत ने गिरफ़्तारी के बाद आजाद होने वाले राजकुमारों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रानिक बेड़ियाँ पहना दी हैं।
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के खेल विभाग के प्रमुख राजकुमार तुर्की आले शेख़ ने पानी के खेलों की फ़ेडरेशन के प्रमुख प्रिंस अब्दुल्लाह बिन सऊद बिन मुहम्मद को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार करके हाएर जेल में डाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि प्रिंस अब्दुल्लाह बिन सऊद बिन मुहम्मद ने ग्यारह राजकुमारों की गिरफ़्तारी के बारे में सरकारी बयान पर कड़ा विरोध जताया था। उन्होंने ग्यारह राजकुमारों की गिरफ़्तारी के बारे में अटारनी जनरल के आरोपों को रद्द करते हुए उसे गलत बताया था।
एक और रिपोर्ट के अनुसार सऊदी हुकूमत ने गिरफ़्तारी के बाद आजाद होने वाले राजकुमारों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रानिक बेड़ियाँ पहना दी हैं। जिसका उद्देश्य इन राजकुमारों को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से और देश से बाहर जाने से रोकना है।