रियाद के अलहकम महल के बाहर प्रदर्शन करने वाले ग्यारह शहज़ादों को शाही गार्ड ने गिरफ़्तार करके हाएर जेल भेज दिया है।
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रियाद के अलहकम महल के बाहर प्रदर्शन करने वाले ग्यारह शहज़ादों को शाही गार्ड ने गिरफ़्तार करके हाएर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्त शहज़ादे बिजली, गैस और दूसरी सुविधाओं की नि:शुल्क आपूर्ति निलंबित किए जाने के निर्णय के विरुद्ध अलहकम महल के बाहर एकत्रित हुए थे।
अलहकम महल के बाहर एकत्रित होने वाले सऊदी राजकुमार एक और राजकुमार के विरुद्ध सज़ा का हुक्म दिए जाने के विरुद्ध भी प्रदर्शन और मुआवज़े के भुगतान की मांग भी कर रहे थे।
सऊदी अरब के वली अहद मुहम्मद बिन सलमान के सत्ता में आने के बाद से उन्होंने सऊदी अरब में दूसरे राजकुमारों के विकल्प सीमित करने की मुहिम शुरू कर दी है ताकि शासन में अपने परिवार के प्रतिद्वंदियों के प्रभाव को कम और उन्हें रास्ते से हटाया जा सके।