शेर जब आदम ख़ौर हो जाता है तो वो इन्सान को मार कर खा जाता है लेकिन आपको जान कर हैरत होगी कि हिन्दोस्तान की राज्य महाराष्ट्र में बाज़ ऐसे गावं हैं जहां के लोग शेरों को ही मार कर खा जाते हैं
अबनाः शेर जब आदम ख़ौर हो जाता है तो वो इन्सान को मार कर खा जाता है लेकिन आपको जान कर हैरत होगी कि हिन्दोस्तान की राज्य महाराष्ट्र में बाज़ ऐसे गावं हैं जहां के लोग शेरों को ही मार कर खा जाते हैं। राज्य के गांव पिंदार कूड़ा के आस-पास के जंगलाती इलाक़ों में घिरे जंगल में शेरों ने दहश्त मचा दी थी।
साल 2016 में क़रीब 9 लोग शेरों के हमले में मारे गए। ख़ास तौर पर किसी काम के लिए जंगलाती इलाक़ों में जानेवाले और चरवाहे उन का शिकार बन रहे थे। शेरों के हमलों के बाद परेशान हाल गावं वालों ने शेरों को मार कर उन का गोश्त खाने का मन्सूबा बनाया और वह इस मन्सूबे पर अमल करने लगे।
इन्होंने शेरों को मार कर उनका गोश्त खाना शुरू कर दिया। विभाग जंगल के अधिकारियों को शेरों की तादाद में कमी पर शिकार का शक हुआ और उन्होंने जंगलाती इलाक़ों में सीसीटी वी लगाए जिस पर हक़ीक़त का पता चला। विभाग ने गावं वालों को बताया कि अन्य ना द्रव नायाब जानवरों की नसलों की तरह शेरों की नसल आहिस्ता-आहिस्ता ख़त्म हो रही है उन्हें मारना ठीक नहीं है साथ ही साथ उन्हें चेतावनी भी दी गई है।