कतर और उसके पड़ोसी अरब देशों के बीच खींचातानी इतनी अधिक बढ़ गई है कि जून 2017 में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने क़तर पर आरोप लगाते हुए.............
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार क़तर के विदेश मंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री का कहना है कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान ने क़तर के संकट के समय उसका फ़ायदा नहीं उठाया और न ही उसने हमारी जनता को भूखा रखने जैसा कोई काम किया।
यह बात मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान आले सानी ने क़तर के सरकारी टीवी के प्रोग्राम हक़ीक़त में कही। उन्होंने कहा कि ईरान ने क़तर संकट में क़तर की जनता से गलत फायदा नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने पड़ोसियों की तरफ़ से नाकाबंदी का सामना हुआ मगर ईरान ने क़तर की क़ौम को नुक़सान नहीं पहुंचाया और इस अवसर का फ़ायदा नहीं उठाया।
क़तर के विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान और क़तर राजनीतिक तौर पर कुछ मामलों में अलग राय रखते हैं, लेकिन ईरान हमारा पड़ोसी देश है जिसकी हम इज्ज़त करते हैं।
ज्ञात रहे कि क़तर और उसके पड़ोसी अरब देशों के बीच खींचातानी इतनी अधिक बढ़ गई है कि जून 2017 में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने क़तर पर आरोप लगाते हुए उससे संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया था।