विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी गठबंधन सैनिकों और संयुक्त अरब अमीरात की फ़ोर्सेज़ के बीच होने वाली झड़पों में दस सैनिक हताहत और 100 घायल हो गए। सऊदी गठबंधन के बीच होने वाली झड़पों में यह अब तक की सबसे खतरनाक लड़ाई थी।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी यमन के अस्पताल सूत्रों का कहना है कि इतवार के दिन अदन के तटीय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी गठबंधन सैनिकों और संयुक्त अरब अमीरात की फ़ोर्सेज़ के बीच होने वाली झड़पों में दस सैनिक हताहत और 100 घायल हो गए। सऊदी गठबंधन के बीच होने वाली झड़पों में यह अब तक की सबसे खतरनाक लड़ाई थी। दक्षिणी यमन के क्रांतिकारी आंदोलन के राजनीतिक सेल के उपाध्यक्ष, मदरम अबू सेराज का कहना था कि अदन की यह स्थिति संयुक्त अरब अमीरात के कारण संकटमय हुई है।
ज्ञात रहे कि यमन संकट 2015 में इस देश पर सऊदी अरब के हमलों से शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है और लगभग तीन साल की अवधि में इक्कीस हज़ार से अधिक यमनी शहीद और हज़ारों की संख्या में घायल हो चुके हैं जबकि लाखों लोग बेघर हुए हैं। यह हमले यमनी जनता के नरसंहार के अतिरिक्त इस देश के बुनियादी स्ट्रक्चर भी वीरानी और विनाश का कारण बने हैं।