ज्ञात रहे कि इराक़ और सीरिया में दाइश की शर्मनाक हार के बाद साम्राजी शक्तियाँ उसके बाद बाकी बचे हुए तत्वों को उत्तरी इराक़ में अपना फ़ायदा हासिल करने के लिए लॉन्च कर रही हैं।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार आईएस आतंकवादियों की शर्मनाक हार के बाद अब साम्राज्यवादी शक्तियां उसके बचे-खुचे तत्वों को इकट्ठा कर दोबारा मैदान में उतार रही हैं।
इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश्शअशबी के एक उच्च अधिकारी के अनुसार पिछले 2 महीने से इराक़ में एक नया आतंकवादी टोला उभर रहा है, कि जिसमें आईएस के हारे हुए बाकी बचे हुए तत्व और माफ़िया से जुड़े हुए कुछ लोग दोबारा इराक़ी जनता का सुकून छीन लेना चाहते हैं।
इस अधिकारी के अनुसार यह टोला स्वयं को अस्हाबुद्दायात अलबैज़ा या फ़िदाई कहता है, यानी सफेद झंडे वाले।
इस गुट का झंडा सफ़ेद रंग का है, जिस पर शेर की फ़ोटो बनी हुई है।
इस आतंकवादी टोले का सबसे पहला निशाना इराक़ का उत्तरी क्षेत्र सलाहुद्दीन है और यह गिरोह अभी खुफिया तैयारियों में लगा हुआ है, जिसकी सही संख्या के बारे में इराक़ की मीडिया के पास अभी कोई सूचना नहीं है।
ज्ञात रहे कि इराक़ और सीरिया में आईएस की शर्मनाक हार के बाद साम्राज्यवादी शक्तियाँ उसके बाद बाकी बचे हुए तत्वों को उत्तरी इराक़ में अपना फ़ायदा हासिल करने के लिए लॉन्च कर रही हैं।