अमेरिका इस्राईल का सहयोगी है अतः उसे फ़िलिस्तीन के संकट के बारे में मध्यस्थ बनने का कोई अधिकार नहीं है.......
अहलेबैत (अ ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रामुल्लाह में "बैतुल मुक़द्दस मुसलमानों की राजधानी" नामक फ़ेस्टिवल को संबोधित करते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीन के संकट में अमेरिका एक मध्यस्थ का रोल नहीं कर रहा है, बल्कि वह इस्राईल का सहयोगी है और उसका ही साथ दे रहा है, अतः अमेरिका फ़िलिस्तीनी संकट में कोई रोल अदा नहीं कर सकता।
फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस के बारे में असली निर्णय लेने वाली फ़िलिस्तीन की जनता है और वह किसी भी स्थिति में बैतुल मुक़द्दस को इस्राइल की राजधानी के रूप में स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि यह शहर अरबी और इस्लामी है। फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका इस्राईल का सहयोगी है अतः उसे फ़िलिस्तीन के संकट के बारे में मध्यस्थ बनने का कोई अधिकार नहीं है।
महमूद अब्बास ने कहा कि हम अपनी जगह किसी को भी निर्णय लेने का अधिकार नहीं देंगे।