ब्रिटेन की संस्था का कहना है कि स्विज़रलैंड दुनिया में टैक्स चोरों को सुरक्षित ठिकाने देने वाले देशों का दादा एवं विश्व का सबसे बड़ा.................
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः सूत्रों के अनुसार विश्व में टैक्स चोरी से बचने के लिए ठिकानों के बारे में जांच करने वाली संस्था का कहना है कि अमेरिका और स्विज़रलैंड विश्व के सबसे बड़े भ्रष्ट देश हैं।
विश्व में टैक्स चोरी और टैक्स से बचने के लिए तरीकों की जांच करने वाली ब्रिटेन की संस्था टैक्स जस्टिस नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट में स्विज़रलैंड और अमेरिका को विश्व के सबसे भ्रष्ट देश घोषित किया है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर कपमैन आइलैंड का नाम आता है।
सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन की संस्था का कहना है कि स्विज़रलैंड दुनिया में टैक्स चोरों को सुरक्षित ठिकाने देने वाले देशों का दादा एवं विश्व का सबसे बड़ा आफ़ शोर आर्थिक केंद्र है और विश्व का सबसे बड़ा खुफ़िया देश है।