सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सनआ प्रांत के मसार पर्वत पर बमबारी की जिसमें दो महिलाएं हताहत हुईं जबकि इस कार्यवाही में एक बच्चा और दो महिलाएं घायल हुईं....
अबनाः यमन के अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सनआ प्रांत के मसार पर्वत पर बमबारी की जिसमें दो महिलाएं हताहत हुईं जबकि इस कार्यवाही में एक बच्चा और दो महिलाएं घायल हुईं।
इसी बीच सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सनआ प्रांत के साफ़ान फ़ार्म्ज़ पर हमला किया जिसमें एक यमनी नागरिक हताहत हो गया।
सऊदी अरब के युद्ध विमानों ने पिछले 24 घंटे के दौरान यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर कम से कम 40 से अधिक बार बमबारी की जिसमें दसियों यमनी नागरिक हताहत और घायल हुए हैं।
ग़ौरतलब है कि यमन पर सऊदी अरब का 26 मार्च 2015 से हमला जारी है, जिसमें अब तक दसियों हज़ार लोग हताहत व घायल हुए हैं।
सऊदी अरब ने यमन का लगभग चार साल से समुद्री, हवाई और ज़मीनी परिवेष्टन कर रखा है जिसके कारण इस देश को खाद्य पदार्थों और दवाओं की कमी का सामना है।