सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में दसियों हज़ार लोगों ने सरकार और प्रतिरोध के मोर्चे के समर्थन में रैली निकाली है
अबनाः सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में दसियों हज़ार लोगों ने सरकार और प्रतिरोध के मोर्चे के समर्थन में रैली निकाली है।
रैली में शामिल लोग सीरिया का राष्ट्रध्वज उठाए हुए थे और राष्ट्रपति बश्शार असद तथा देश की सेना के समर्थन में नारे लगा रहे थे। लोगों ने इसी तरह शनिवार को अपने देश पर अमरीका, फ़्रान्स और ब्रिटेन के मीज़ाइल हमले की कड़ी निंदा की और देश के अधिकारियों से इस अतिक्रमण के मामले को विश्व मंच पर उठाने की मांग की। सीरियाई जनता ने सेना और प्रतिरोध के मोर्चे का आभार व्यक्त करते हुए, जो इस देश में आतंकवाद से संघर्ष कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मांग की कि वे इस प्रकार के अतिक्रमण के मुक़ाबले में ख़ामोश न रहें।
इस बीच सीरिया से यह समाचार भी है कि इदलिब और हलब प्रांतों में आतंकी गुटों के बीच होने वाली झड़पों में तहरीरुश्शाम और तहरीर सूरिया गुटों के 344 आतंकी मारे गए हैं। सीरिया ह्यूमेन राइट्स सेंटर नामक एक संस्था ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन झड़पों में नुस्रा फ़्रंट के 196 और तहरीर सूरिया गुट के 148 आतंकी मारे गए