बृहस्पतिवार को यमन में सालेह अल सम्माद जनता को संबोधित करके वापस लौट रहे थे उसी समय सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने उनकी गाड़ी पर हमला करके उन्हें शहीद कर दिया था......
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबना: प्राप्त सूत्रों के अनुसार यमन के हज़ारों लोगों ने उच्च काउंसिल के प्रमुख शहीद सालेह अल सम्माद की दावत पर कि जिन्होंने आज के दिन बंदूकों की रैली निकालने का आहवान किया था अलहदीदा शहर में सड़कों पर निकल कर सऊदी अरब और अमेरिका के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त नारे लगाए और सऊदी अत्याचारों की आलोचना की।
समाचार के अनुसार प्रदर्शन में शामिल होने वालों ने अपने हाथों में सालेह अल सम्माद की तस्वीर उठाई थी जिन्हें सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने पिछले कुछ दिन हुए ही हमला करके शहीद कर दिया था।
यमन में सालेह अल सम्माद ने पिछले बृहस्पतिवार को अपनी शहादत से पहले अलहदीदा वालों से कहा था कि वह यमन के मुद््रीय तटों पर सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के अत्याचारों का मुकाबला करने के लिए बंदूकों की रैली निकालें।
ज्ञात रहे कि बृहस्पतिवार को यमन में सालेह अल सम्माद जनता को संबोधित करके वापस लौट रहे थे उसी समय सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने उनकी गाड़ी पर हमला करके उन्हें शहीद कर दिया था।
बुधवार की यह रैली अत्याचार के ख़िलाफ़ थी वहीं सालेह अल सम्माद की याद में भी बदल गई थी।
रैली में शरीक होने वाले का इन अत्याचारी शक्तियों के ख़िलाफ़ डट जाने का ऐलान कर रहे थे।