तुर्की के शहर इस्तांबुल में हज़ारों तुर्क नागरिकों ने इस्राईल और अमेरिका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए....
.........
अहलेबैत (अ ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार तुर्की ने ग़ज़्जा में निहत्थे फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के वहशियाना क़त्लेआम के बाद अपने राजदूतों को वॉशिंगटन और तेलअवीव से वापस बुला लिया है।
तुर्की ने ग़ज़्ज़ा में 58 फ़िलिस्तीनियों की शहादत के बाद तुर्की में 3 दिन के सोग का ऐलान किया है।
तुर्की ने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों की बेरहमी से किए गए क़त्ल की निंदा करते हुए कहा कि जब तक फ़िलिस्तीन के मसले का कोई हल नहीं निकाला जाता तब तक क्षेत्र में शांति एक सपना ही रहेगी।
तुर्की ने तेलावीव से अमेरिकी दूतावास के बैतूल मुक़द्दस में शिफ्ट होने की भी निंदा की है।
तुर्की के शहर इस्तांबुल में हज़ारों तुर्क नागरिकों ने इस्राइल और अमेरिका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए।