भारत यह मिसाइल राफ़ील एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम से खरीदेगा जिसके लिए भारत का उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही इस्राइल का दौरा करेगा।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार ने इस्राइल से युद्धक टैंक पर हमला करने वाले स्पाइक मिसाइल की खरीदारी में दोबारा अपनी रुचि प्रकट की है।
जिसके लिए इस्राइल से 2014 में हुए समझौते को एक बार फिर रिनीवल किया जाएगा। इससे पहले भारत ने 2017 में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईज़ेशन (डी आर डी ओ) की ओर से इस तरह के मिसाइल भारत में ही तैयार करने के ऐलान के बाद इस्राइल से समझौते को समाप्त कर दिया था।
भारत यह मिसाइल राफ़ील एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम से खरीदेगा जिसके लिए भारत का उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही इस्राइल का दौरा करेगा।
दूसरी ओर इस्राइल सरकार का कहना है कि दोनों देशों के बीच इस हवाले से बातचीत जारी है लेकिन उसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।