Hindi
Wednesday 15th of January 2025
0
نفر 0

ब्रेक्ज़िट पर यूरोप एक रुख अपनाएगा

ब्रेक्ज़िट पर यूरोप एक रुख अपनाएगा

युरोपीय संघ में आर्थिक आयोग के प्रमुख ने ब्रिटेन के संसद मेें ब्रेक्ज़िट को रद्द किये जाने पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि युरोपीय संघ इस स्थिति पर संयुक्त रुख अपनाएगा।

पियरे मॅास्कोवीसी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन वासियों ने जो उन्हें नहीं चाहिए था , कह दिया और अब उन्हें वह कहना चाहिए जो वह चाह रहे हैं। 

उन्होंने बल दिया कि कोई भी बिना सहमति के ब्रेक्ज़िट का इच्छुक नहीं है इस आधार पर हम निर्णायक चरण में हैं और समय बड़ी तेज़ी के साथ गुज़र रहा है। 

जर्मनी के वित्तमंत्री ओलाफ शॅाल्ज़ ने भी बिना सहमति के ब्रेक्ज़िट के भयानक परिणामों की ओर से सचेत करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से ब्रेक्ज़िट एक संयोग नहीं है बल्कि खतरे की घंटी है। 

उन्होंने कहा कि युरोपीय संघ को चाहिए कि वह ब्रिटेन की सहमति के बिना , ब्रेक्ज़िट और उसके भयानक परिणामों के लिए तैयार रहे।

याद रहे ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार को ब्रेक्ज़िट का विरोध कर दिया। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और युरोपीय संघ के 27 राष्ट्राध्यक्षों के मध्य नवंबर के महीने में , संसद में पारित होने की शर्त के साथ ब्रेक्ज़िट पर सहमति हुई थी।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

कैसी होगी मौत के बाद की जिंदगी
मोमिन व मुनाफ़िक़ में अंतर।
सीरियाई सेना को राष्ट्रपति असद ने ...
वहाबियत, वास्तविकता व इतिहास
कफ़न चोर की पश्चाताप 3
पाप 2
हदीसो के उजाले मे पश्चाताप 8
अदालत के आदेश के बावजूद, शेख़ ...
भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने का ...
इस्लाम में पड़ोसी अधिकार

 
user comment