भारत ने एक बार फिर अमेरिका के ईरान विरोधी प्रतिबंधों को स्वीकार न करने का ऐलान किया है।
भारत की विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज अपने यूरोप दौरे पर जाते समय तेहरान में कुछ देर के लिए ठहरीं और उन्होंने ईरान के उप विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची से मुलाक़ात की। सुष्मा स्वराज ने अब्बास इराक़ची से भेंटवार्ता में क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत की। उन्होंने इस मुलाक़ात में कहा कि भारत, ईरान पर अमेरिका द्वारा लगाए गए एकपक्षीय कड़े प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं करेगा।
भारतीय विदेश मंत्री ने ईरान के उप विदेश मंत्री से मुलाक़ात में ईरान के सीस्तान-बलुचिस्तान प्रांत में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह सही समय है कि जब दोनों देश मिलकर इस गंभीर समस्या का हल निकालें। इसी तरह ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने कहा कि ईरान, भारत प्रशासित कश्मीर में सीआरपीएफ़ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करता है और इस दुख की घड़ी में ईरानी राष्ट्र भारत के साथ कंधे में कंधा मिलाकर खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों विशेषकर आतंकवाद की गंभीर समस्या को बातचीत के ज़रिए हल किए जाने और शांति बनाए रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।