उत्तरी कोरिया के वरिष्ठ कूटनितज्ञ ने कहा है कि अगर अमरीका अपने वचनों का पालन नहीं करता तो उनका देश , परमाणु और मिसाइल परीक्षण को स्थगित करने के फैसले पर पुनर्विचार करेगा।
जू सून हूय ने कहा है कि पिछले महीने वियतनाम में होेने वाली बैठक की विफलता का ज़िम्मेदार अमरीका है।
उत्तरी कोरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश , अमरीका गुंडागर्दी के सामने झुकने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्मियो और इस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॅान बोल्टन शत्रुता का वातावरण बना कर दोनों देशों के बीच समझौते के मार्ग में बाधा पैदा कर रहे हैं।
याद रहे ट्रम्प और कीम की दूसरी भेंट जो वियतनाम की राजधानी में हुई थी, अमरीका के कारण, विफल हो गयी।