मुहम्मद अपने किसी मित्र से मिलने तेहरान में स्थित एक दूतावास गया है। उन्होंने कुछ समय तक आपस में वार्ता की। बाद में श्री कमाल भी उनमें बढ़ गए। कमाल एक युवा हैं जो धाराप्रवाह फ़ार्सी बोलता है। वह लेबनान वासी हैं।
मुहम्मद अपने किसी मित्र से मिलने तेहरान में स्थित एक दूतावास गया है। उन्होंने कुछ समय तक आपस में वार्ता की। बाद में श्री कमाल भी उनमें बढ़ गए। कमाल एक युवा हैं जो धाराप्रवाह फ़ार्सी बोलता है। वह लेबनान वासी हैं।
मुहम्मद और कमाल आपस में विभिन्न विषयों पर वार्ता करते हैं। मुहम्मद बताता है कि वह छात्र है और ईरान में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। वह कमाल से ईरान में उसके दूतावास के बारे में प्रश्न पूछता है। कमाल इस्लामी गणतंत्र ईरान के रेडियो एवं टेलिविज़न केन्द्र में कार्यरत है।
वह रेडियो एवं टेलिविज़न केन्द्र के विदेश सेवा विभाग में अनुवादक और उद्घोषक के रूप में काम करता है। यदि आप मुहम्मद और कमाल के बीच अरबी रेडियो के बारे में हुई वार्ता सुनना चाहते हैं तो पहले इन शब्दों को ध्यान पूर्वक सुनिए।
source : abna