यमन पर सऊदी अरब के हमलों के कारण छह हज़ार से अधिक यमनी नागरिक हताहत और घायल हो गए। शुक्रवार को मआरिब और अलफ़ैसल के इलाक़ों को निशाना बनाया गया है जबकि राजधानी सनआ पर भी बड़े हमले हुए हैं। देश के अस्पतालों की स्थिति ख़राब है। उधर यमन सऊदी अरब सीमा पर एक झड़प में तीन सऊदी सैनिक मारे गए हैं।
हज्जा प्रांत के हरज़ नामक क्षैत्र में एक बैंक और एक होटल पर सऊदी युद्धक विमानों ने बम्बारी की। इसी प्रांत के मदाफ़िन नामक शहर पर भी हमले हुए हैं। हज्जा प्रांत पर शुक्रवार को सऊदी विमानों ने कम से कम दस हमले किए हैं।
राजधानी सनआ और दक्षिणी नगर अदन को भी सऊदी युद्धक विमानों ने निशाना बनाया है। मआरिब प्रांत में भी सऊदी विमानों ने छह हमले किए और अन्नुदुर नामक क्षैत्र में तीन गाड़ियों पर बम गिराकर उन्हें ध्वस्त कर दिया।
राजधानी सनआ के सअवान आवासीय क्षेत्र पर सऊदी बम्बारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार गत 26 मार्च से यमन पर सऊदी अरब की बम्बारी शुरू होन के बाद अब तक 1244 लोग हताहत और 5 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं। जबकि यमन की सेना के प्रवक्ता का कहना है कि मरने वालों की संख्या 3 हज़ार से अधिक है।
उधर सूचना है कि सऊदी अरब के दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्र नजरान में होने वाली झड़प में तीन सऊदी सैनिक मारे गए।
source : abna