पाकिस्तान ने कहा है कि वह क़तर में तालेबान तथा अफ़ग़ानिस्तान के बीच शांति वार्ता का समर्थन करता है।
पाकिस्तान के विदेश सचिव एज़ाज़ अहमद ने कहा कि पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता, दक्षिणी एशिया में शांति के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा, पूरे क्षेत्र में शांति के अर्थ में है। एज़ाज़ अहमद ने कहा कि पाकस्तान, क़तर में होने वाली शांति वार्ता का पूर्ण रूप से समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि हम हर उस औपचारिक या अनौपचारिक वार्ता का समर्थन करते हैं जो अफ़ग़ानिस्तान में शांति का कारण बने। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान का 20 सदस्सीय एक प्रतिनिधिमण्डल तालेबान से शांति वार्ता करने के उद्देश्य से क़तर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचा है। जानकारों का कहना है कि पिछले साल राष्ट्रपति बनने के बाद अशरफ़ ग़नी, तालेबान के साथ वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि क़तर के विदेश मंत्रालय ने इस वार्ता की मेज़बानी की पुष्टि की है।
source : abna