इराक़ और संसार के विभिन्न देशों से चालीस लाख श्रद्धालू हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी पर पवित्र नगर नजफ़ पहुंचे। नजफ़ की पुलिस कमान ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा है कि देश विदेश से चालीस लाख से अधिक श्रद्धालु हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रौज़े की ज़ियारत और शबे
इराक़ और संसार के विभिन्न देशों से चालीस लाख श्रद्धालू हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी पर पवित्र नगर नजफ़ पहुंचे।
नजफ़ की पुलिस कमान ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा है कि देश विदेश से चालीस लाख से अधिक श्रद्धालु हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रौज़े की ज़ियारत और शबे क़द्र के संस्कार में भाग लेने के लिए नजफ़ पहुंचे हैं। बयान में कहा गया है कि शबे क़द्र और हज़रत अली की शहादत के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुए।
नजफ़ की प्रांतीय परिषद ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रौज़े के सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त 25 हज़ार पुलिस व सुरक्षा बलों को नजफ़ नगर की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए तैनात किया गया था।
source : abna24