Hindi
Friday 27th of December 2024
0
نفر 0

यमन के राजनीतिक दलों की ओर से अल-सरारी में नरसंहार की निंदा।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः यमन में आक्रामकता की विरोधी राजनीतिक दलों और संगठनों के गठबंधन ने अलसरारी गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में आले सऊद के एजेंटों के अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा की है। अल-आलम की रिपोर्ट के अनुसार यमन के राजनीतिक दलों के इस गठबंधन ने एक बयान जारी कर आले सऊद के चरमपंथी एजेंटों के हाथों यमन में घरों और मस्जिदों को नष्ट करने
यमन के राजनीतिक दलों की ओर से अल-सरारी में नरसंहार की निंदा।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः यमन में आक्रामकता की विरोधी राजनीतिक दलों और संगठनों के गठबंधन ने अलसरारी गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में आले सऊद के एजेंटों के अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा की है।
अल-आलम की रिपोर्ट के अनुसार यमन के राजनीतिक दलों के इस गठबंधन ने एक बयान जारी कर आले सऊद के चरमपंथी एजेंटों के हाथों यमन में घरों और मस्जिदों को नष्ट करने और उन्हें जलाने तथा महिलाओं बच्चों और बूढ़ों को मारने और उन्हें बेघर करने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह सऊदी एजेंट विभिन्न प्रकार के हथियारों और सामूहिक हत्या द्वारा साम्प्रदायिक हिंसा कराना चाहते हैं।
इस बयान में इस अपराध पर विश्व समुदाय की चुप्पी की कड़ी आलोचना करते हुए तइज़ और यमन के जागरूक लोगों से मांग की गई है कि वे अल-सरारी गांव के लोगों की जान बचाने और उनकी मदद और समर्थन के लिए कार्यवाही करें।
इस बयान में सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और दुनिया भर से अपील की गई है कि वह इस संबंध में अपने दायित्वों का पालन करें। बयान में संयुक्त राष्ट्र, सऊदी गठबंधन के सदस्य देशों और उनके एजेंटों को कानूनी, नैतिक और मानवीय आधार पर इन अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

सऊदी अरब के शियों की मज़लूमियत का ...
आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक ...
हज़रत दाऊद अ. और हकीम लुक़मान की ...
क़तर में तालेबान तथा ...
पापो के बुरे प्रभाव 2
अधूरी नींद के नुकसान।
21 रमज़ान, हज़रत अली की शहादत की ...
कफ़न चोर की पश्चाताप 5
अशीष मे फ़िज़ूलख़र्ची अपव्यय है
यमन के राजनीतिक दलों की ओर से ...

 
user comment