यमन की निहत्थी जनता पर सऊदी अरब के हमलों का क्रम यथावत जारी है और सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इस देश के पश्चिम में स्थित खाद्य पदार्थों के कुछ भंडारों पर बमबारी की है।
समाचार एजेन्सी अलअहद की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने मंगलवार की सुबह देश के पश्चिम में स्थित अलहुदैदा बंदरगाह पर नौ हवाई हमले किए।
स्थानीय सूत्रों ने घोषणा की है कि इन हमलों में एक माल वाहक पानी के जहाज़ को और कुछ खाद्य भंडारों को निशाना बनाया गया। अलहुदैदा बंदरगाह, यमन के महत्वपूर्ण बंदरगाहों में शुमार होती है, और इस स्थान पर मालवाहक और तेलवाहक जहाज़ और दवा तथा खाद्य पदार्थ लाने वाले पानी के जहाज़ लंगर डालते हैं।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार हज्जा प्रांत के हरज़ शहर के अलमुदाहेशा क्षेत्र पर भी बमबारी की।
इसी मध्य सैन्य सूत्रों ने घोषणा की है कि देश के तीसरे सबसे बड़े शहर तइज़ में यमन के फ़रारी राष्ट्रपति के लड़ाको और अंसारुल्लाह आंदोलन के मध्य पिछले चौबीस घंटे से जारी लड़ाई में दोनों ओर से 80 से अधिक लोग मारे गये हैं।
उधर यमन के रक्षामंत्रालय ने रिपोर्ट दी है कि सेना और स्वयंसेवी बलों ने अबयन प्रांत के मकीरास क्षेत्र को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। सेना और स्वयंसेवी बलों ने इसी प्रकार बैज़ा प्रांत में सऊदी सैनिकों के हमले को विफल बना दिया जिसके दौरान सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की कई बक्तरबंद गाड़ियां तबाह हो गयीं।
source : abna