एक सलफ़ी वहाबी धर्मगुरु व प्रचारक का कहना है कि संगीत सुनना हलाल अर्थात वैध है।
मिस्र के ओसामा अलक़ौसी नामक वहाबी धर्मगुरु व प्रचारक का कहना है कि संगीत सुनना हलाल है और मैं स्वयं संगीत सुनता हूं और नियमित रूप से संगीत के कार्यक्रमों में जाता हूं।
अलआलम टीवी चैनेल के अनुसार ओसामा अलक़ौसी नामक इस मिस्री वहाबी धर्म प्रचारक ने अलआसेमा टीवी चैनेल के एक कार्यक्रम में बताया कि उसके बेटे ने फेसबुक के माध्यम से उसे एक संगीत भेजा था। इस वहाबी धर्म प्रचारक ने उसे बहुत ध्यान से सुना। ओसामा अलक़ौसी ने कहा कि वह मुझको बहुत अच्छा लगा। उसने कहा कि मैंने इस संगीत इतने ध्यान से सुना कि मेरी आखों से आंसू निकल पड़े। ओसामा का कहना है कि इस प्रकार का संगीत भेजकर मेरा बेटा मुझे यह बताना चाहता था कि वह लंबे समय से अपनी पत्नी से अलग हो चुका है और अलग जीवन व्यतीत कर रहा है।
मिस्री वहाबी धर्मगुरु ओसामा अलक़ौसी ने बताया कि मै 30 से 50 वर्ष के दौरान इस्लामी जगत के महान सुधारक सैयद क़ुतुब का समर्थक रहा हूं। उसके बाद मैं सलफ़ी विचारधारा से प्रभावित हुआ। इस मिस्री धर्म प्रचारक का कहना है कि मैं पाबंदी से कंसर्ट के कार्यक्रमों में भाग लेता हूं। (QR)
source : irib.ir