कुवैत में मस्जिद में बम धमाका करने वाले 7 अपराधियों को मौत की सज़ा सुनायी गयी है।
कुवैत की सरकारी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, कुवैत में शीयों की इमाम सादिक़ मस्जिद में धमाका करने वाले मुख्य सात अपराधियों को अदालत ने सज़ाए मौत सुनायी है। इस मस्जिद में हुए धमाके में 26 लोग शहीद हुए थे।
अपराध न्यायालय का सत्र मंगलवार की सुबह शुरु हुआ। इसी प्रकार मस्जिद में बम धमाके मामले में 8 अपराधियों को 2 से 15 साल क़ैद की सज़ा दी गयी है। इसके अलावा इस मामले में 14 कुवैती नागरिकों को बरी कर दिया गया है। इससे पहले अपराध न्यायालय में इस मामले की आठ सत्र में सुनवायी हुयी थी।
कुवैत में मस्जिद बम धमाके मामले के मुख्य अभियुक्त अब्दुर्रहमान सबाह ईदान अली के वकील का मानना है कि ईदान, मानसिक बीमारी से ग्रस्त है इसलिए उन्होंने अदालत से अपील की कि मुलज़िम को मानसिक विकार के कारण डाक्टर के हवाले किया जाए। कुवैत में इमाम सादिक़ मस्जिद बम धमाका मामले में 7 कुवैत के, 5 सऊदी अरब के, 3 पाकिस्तान के नागरिक और 13 ग़ैर क़ानूनी ढंग से रहने वाले मुलज़िम हैं। इन तेरह लोगों की पहचान स्पष्ट नहीं है।
इमाम सादिक़ मस्जिद कुवैत के सवाबिर इलाक़े में स्थित है। इस मस्जिद में 26 जून को आतंकवादी बम धमाका हुआ था जिसमें 26 नमाज़ी शहीद और 227 अन्य घायल हुए थे।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आई एस आई एल ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली थी।
source : abna