ग़ज़्ज़ा पट्टी में 2 और ज़ायोनी जासूसों को मौत की सज़ा सुनायी गयी है।
फ़िलिस्तीन अलआन के अनुसार, ग़ज़्ज़ा की उच्च अदालत ने रविवार को 2 लोगों को मौत की सज़ा सुनायी है। ये लोग इस्राईल के लिए जासूसी करते थे।
ज़ायोनी शासन के लिए जासूसी के जुर्म में अभी हाल में कुछ और जासूसों को मौत की सज़ा सुनायी गयी है।
ज़ायोनी शासन ग़ज़्ज़ा पट्टी पर हर हमले से पहले अपने जासूसों के ज़रिए प्रतिरोध के ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल करता है और फिर इस क्षेत्र की नाकाबंदी करके उस पर हमला करता है।
अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, कुछ अरब देशों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में प्रतिरोध के अधिकारियों को ऐसी गाड़ियां तोहफ़े में दी हैं जिनमें ऐसे यंत्र लगे हुए हैं जो सिग्नल भेजते हैं और ज़ायोनी शासन इन यंत्रों की सहायता से फ़िलिस्तीनी अधिकारियों की हत्या कर सकता है। (MAQ/N)
source : irib