सीरिया सीमा के पास दक्षिण पूर्वी तुर्की में तकफ़ीरी आतंकवीद गुट दाइश के एक आतंकी ने ख़ुद को धमाके से उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, पुलिस के छापे के दौरान आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा डाला। इस घटना में 4 पुलिस वालों के घायल होने की ख़बर है।
सीरिया सीमा के पास दक्षिण पूर्वी तुर्की में तकफ़ीरी आतंकवीद गुट दाइश के एक आतंकी ने ख़ुद को धमाके से उड़ा दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, पुलिस के छापे के दौरान आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा डाला। इस घटना में 4 पुलिस वालों के घायल होने की ख़बर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ग़ाज़ियानटेप क़स्बे की एक 10 मंज़िला इमारत पर छापा मारा और तभी आतंकी ने अपने शरीर पर लगे विस्फोटक को सक्रिय कर दिया।
ग़ौरतलब है कि तुर्की में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा सहित कई देशों के नेता इस समय तुर्की में मौजूद हैं। (AH)
source : irib