दक्षिणी स्वीट्ज़रलैण्ड में बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दक्षिण स्विट्जरलैंड के टिचीनो क्षेत्र में महिलाओं के बुर्क़ा या नक़ाब पहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस क़ानून का उल्लंघन करने पर 6500 पाउंड अर्थात लगभग साढ़े छह लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बताया गया है कि यह फैसला, आंतकी हमले के ख़तरे के दृष्टिगत लिया गया है। साउथ स्विट्जरलैंड के टिचीनो इलाके की संसद ने सोमवार को बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध के क़ानून को मंज़ूरी दे दी है।
स्विस न्यूज साइट के अनुसार इस नए क़ानून के अन्तर्गत मुस्लिम महिलाओं के पूरी तरह चेहरा ढकने पर रोक लगाई गई है। इस इलाके में अब महिलाओं का सार्वजनिक स्थलों के साथ ही दुकानों, रेस्टोरेंटों, पब्लिक बिल्डिंग और कार के अंदर बुर्क़ा या नक़ाब पहनना अपराध होगा।
पर्यटकों को भी इस क़ानून के दायरे में रखा गया है। साउथ स्विट्जरलैंड के टिचीनो इलाके की संसद ने इस क़ानून पर आख़िरी मुहर लगाने से पहले सितंबर 2013 में इसको लेकर क्षेत्र में जनमत संग्रह कराया था जिसमें केवल दो तिहाई नागरिकों ने ही इस बुर्क़े पर प्रतिबंध का समर्थन किया था। (QR)
source : irib