ईरान के अंग्रेज़ी भाषी टीवी चैनल प्रेस टीवी की वेबसाइट को 22 दिसंबर वर्ष 2015 से 20 जनवरी 2016 तक दस करोड़ चालीस लाख से अधिक लोगों ने विज़िट किया।
पिछले महीने प्रेस टीवी की अंग्रेज़ी साइट को फ़ेसबुक पर 8 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने फ़ालो किया था। यह एक महीने के दौरान इस साइट का रिकार्ड था।
फ़ेसबुक पर प्रेस टीवी की साइट के फ़ार्सी और तुर्की पेज पर पचास लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं।
प्रेस टीवी ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और वार्ताएं आयोजित करके अपने दर्शकों में काफ़ी जगह बनाई है।
दुनिया भर में सबसे अधिक देखी जाने वाली साइट Documentary Storm ने प्रेस टीवी के दो कार्यक्रमों को अपलोड करके बहुत से दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। यह कार्यक्रम हैं, "सिंहासन की छिपी शक्ति" और "यहां मेरे बिना" इन दोनों डाक्यूमेंट्री को दर्शकों ने बहुत अधिक सराहा है।
रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले महीने जिन समाचारों को सबसे अधिक दर्शकों ने देखा वह सऊदी अरब में वरिष्ठ धर्मगुरू शैख़ निम्र की सज़ाए मौत, अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक संस्था की सूचि से इस्राईल का नाम निकालने के लिए ब्रिटिश चिकित्सकों की मांग, ईरान के साथ समझौते को विफल बनाने के लिए अमरीकी सेनेटरों को इस्राईल की ओर से घूस और ईरान के जलक्षेत्रों में अमरीकी नौसैनिकों की गिरफ़्तारी तथा उनके कमान्डर द्वारा माफ़ी मांगना आदि। (AK)
source : irib