लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ज़ायोनी शासन के साथ 33 दिवसीय युद्ध में हिजबुल्लाह की जीत की शुभ सूचना दी थी।
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ज़ायोनी शासन के साथ 33 दिवसीय युद्ध में हिजबुल्लाह की जीत की शुभ सूचना दी थी।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने शनिवार लेबनान के अलमनार टीवी चैनल से बातचीत में ज़ायोनी शासन के साथ 33 दिवसीय युद्ध के पहले सप्ताह में आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई के संदेश की ओर संकेत करते हुए कहा कि उन्होंने इस संदेश में युद्ध में हिज़्बुल्लाह की जीत और उसके एक क्षेत्रीय शक्ति में परिवर्तित होने की शुभ सूचना दी थी।
ज्ञात रहे कि इस्राइल और लेबनान के बीच 33 दिवसीय युद्ध 2006 में शुरू हुआ था जो 14 अगस्त 2006 तक चला और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 1701 की मंजूरी से उसका अंत हुआ।
source : abna24