नाईजेरिया में शिया समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले गठबंधन ने कहा है कि वह दिसम्बर 2015 में सेना के हाथों शिया मुसलमानों के जनसंहार की जांच करने वाली अदालत में पेश नहीं होगा। गठबंधन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस निर्ण
नाईजेरिया में शिया समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले गठबंधन ने कहा है कि वह दिसम्बर 2015 में सेना के हाथों शिया मुसलमानों के जनसंहार की जांच करने वाली अदालत में पेश नहीं होगा।
गठबंधन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस निर्णय की घोषणा कर दी है। इस्लामिक मूवमेंट आफ़ नाईजेरिया ने यह फ़ैसला उस समय किया जब प्रशासन ने इस गठबंधन के वकीलों की टीम को जेल में बंद शैख़ ज़कज़की से मिलने की अनुमति नहीं दी।
वकीलों की टीम ने कहा है कि किसी एसे मुवक्किल की ओर से अदालत में पेश होना जिसे उसने नहीं देखा है ग़ैर पेशावराना क़दम होगा।
नाईजेरिया की सेना ने दिसम्बर 2015 में ज़ारिया शहर में मुहर्रम की शोक सभा के दौरान हमले कई किए थे जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए थे और शैख़ ज़कज़की को घायल अवस्था में गिरफतार कर लिया गया था।
source : abna24