हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने क़ुद्स के अतिग्रहणकारी शासन के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीन के पीड़ित राष्ट्र के समर्थन में प्रतिरोध का साथ जारी रखने पर बल दिया है।
सय्यद हसन नसरुल्लाह ने क़ुद्स के समर्थन में रविवार को तेहरान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के नाम अपने संदेश में कहा है कि फ़िलिस्तीन का समर्थन, फ़िलिस्तीनियों का मनोबल बढ़ाता है।
इस संदेश में हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने इस बात का उल्लेख किया कि जो कुछ मस्जिदुल अक़्सा में हो रहा है उसके प्रति सभी राष्ट्रों की ज़िम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा, “इस्राईल ज़ायोनीवाद का परिणाम नहीं बल्कि विश्व शक्तियों के षड्यंत्र का नतीजा है।”
सय्यद हसन नसरुल्लाह के संदेश को हिज़्बुल्लाह के विदेश विभाग के प्रमुख शैख़ अली दअमूश ने पेश किया। इस कान्फ़्रेंस का शीर्षक ‘अक़सा से सहृदयता’ है।
ज्ञात रहे कि रविवार को तेहरान में ‘अक़सा से सहृदयता’ के शीर्षक के अन्तर्गत एक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस शुरु हुई जिसमें ईरान के वरिष्ठ अधिकारी और फ़िलिस्तीन के समर्थक ग़ैर सरकारी संगठनों व संघों के सदस्य उपस्थित हैं।
source : abna24