लेबनान में फिलिस्तीनी धर्मगुरु परिषद के प्रवक्ता शेख मुहम्मद अलमौइद ने फिलिस्तीन और फिलिस्तीनियों के समर्थन के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अरब सरकारें, फिलिस्तीन को बेच कर गहरी नींद में सो रही हैं।
याद रहे गुरुवार को लेबनान में ईरानी दूतावास ने इस देश में फिलिस्तीनी संगठनों में रमज़ान के उपलक्ष्य में खाद्य सामग्री बांटी है।
शेख मौइद ने एक इन्टरव्यू में कहा कि इमाम खुमैनी ने इस्लामी एकता का नारा बुलंद किया और इसी प्रकार विश्व क़ुद्स दिवस का एलान किया जो रमज़ान के पवित्र महीने के अंतिम जुमे को मनाया जाता है और इसी प्रकार ईरान ने फिलिस्तीन की समस्या को सदैव अपनी प्राथमिकताओं में रखा और सन दो हज़ार चौदह में इस्राईल के भीषण हमले का शिकार होने वाले गज़्ज़ा ने हमले के दौरान ईरान की ओर से अपनी मदद के लिए ईरान के प्रति आभार प्रकट किया और गज़्ज़ा ने यह आभार सब के सामने और खुल कर प्रकट किया।
फिलिस्तीनी धर्मगुरुओं की परिषद के प्रवक्ता और सुन्नी धर्मगुर शैख मौइद ने कहाः हम फिलिस्तीनी जनता और फिलिस्तीनी धर्मगुरुओं के रूप में ईरान की सरकार और जनता का दिल से आभार प्रकट करते हैं, हर तरह की मदद के लिए, हम ईरान के आभारी हैं कि उसने आर्थिक प्रतिबंधों और तकफीरी आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में व्यस्त होने के बावजूद हम फिलिस्तीनियों का साथ नहीं छोड़ा और यह रमज़ान के महीने में ईरान फिलिस्तीनियों की जो मदद कर रहा है यह कोई उसकी पहली मदद नहीं है और हम गज़्ज़ा में ईरान की ओर से की जाने वाली मदद को कभी नहीं भूल सकते।
source : abna24