अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार ईरान के इंटलीजेंस मिनिस्ट्री के प्रमुख हज्जतुल इस्लाम महमूद अल्वी ने कहा कि इमाम ज़माना अ. के गुमनाम सिपाहियों ने किरमान शाह प्रांत में एक कार्रवाई के दौरान आईएस से जुड़े 4 आतंकवादियों को मार गिराया और 6 को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मृतकों में इराक़ में सक्रिय आईएस का एक महत्वपूर्ण कमांडर भी शामिल है। आतंकवादी ईरान के केंद्रीय प्रांतों में आतंकवाद का बड़ी योजना बना रहे थे। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और आत्मघाती जैकेट बरामद की गई हैं। ईरान की खुफिया एजेंसी की आईएस आतंकवादियों और पश्चिमी देशों और सऊदी अरब से जुड़े आतंकवादियों पर कड़ी नज़र है। ईरानी खुफिया एजेंसी की इस कार्रवाई ने सऊदी अरब और वहाबी आतंकवादियों को एक बार फिर निराश कर दिया है।
ग़ौरतलब पिछले कुछ महीनों में ईरानी पुलिस ने कई आतंकी संगठनों को नाबूद करके अमेरिका और सऊदी अरब को निराश किया है।
पिछले महीने गिरफ़्तार होने वाले आतंकवादियों ने स्वीकार किया था कि उन्हें सऊदी अरब से निर्देश मिलते हैं और उनका काम अलग अलग घटनाओं में शिया और सुन्नी उल्मा को मार कर साम्प्रदायिक हिंसा भड़काना था।
source : abna24