Hindi
Friday 3rd of January 2025
0
نفر 0

यमन में सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी, कई नागरिक शहीद और घायल।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: यमन के अलमसीरा टीवी के अनुसार अलहदीदा के आवासीय क्षेत्रों में सऊदी युद्धक विमानों की ताजा बमबारी में कम से कम तीस नागरिक शहीद और घायल हो गए। शहीद और घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार सऊदी सरकार और उसके सहयोगियों के युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर भी बमबारी की। सअदा के आवासीय क्
यमन में सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी, कई नागरिक शहीद और घायल।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: यमन के अलमसीरा टीवी के अनुसार अलहदीदा के आवासीय क्षेत्रों में सऊदी युद्धक विमानों की ताजा बमबारी में कम से कम तीस नागरिक शहीद और घायल हो गए। शहीद और घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार सऊदी सरकार और उसके सहयोगियों के युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर भी बमबारी की। सअदा के आवासीय क्षेत्रों में सऊदी बमबारी में कम से कम छः नागरिकों के शहीद होने की सूचना है। सऊदी सरकार के बमवर्षक विमानों ने इसी तरह तईज़ प्रांत के क्षेत्र मफ़रक में एक बस अड्डे पर बमबारी कर दी जिसमें कम से कम 16 नागरिक शहीद और 11 अन्य घायल हो गए। यमन से मिलने वाली एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अद्न शहर के उत्तर में एक कार बम विस्फोट में ग्यारह लोग मारे गए हैं।


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने दी ...
जर्मनी में हिजाब के साथ कार्य ...
मोबाइल के द्वारा फैलने वाली ...
अल्ताफ़ हुसैन को 81 साल क़ैद की ...
भारत का अमरीका को एक और झटका, डॉलर ...
ईरानी तेल की ख़रीद पर छूट को ...
यज़ीद रियाही के पुत्र हुर की ...
चिकित्सक 14
मोंटपेलियर में ट्रेन दुर्घटना, 60 ...
लोगों के बीच सुलह सफ़ाई कराने का ...

 
user comment