दक्षिणी यमन में होने वाले एक धमाके में छह लोग हताहत हुए हैं।
समाचार एजेन्सी अदन अलग़द की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह दक्षिणी यमन के अबयन प्रांत के वज़ी क्षेत्र सैनिकों को निशाना बनाकर सेना की चेकपोस्ट पर हमला हुआ जिसमें छह सैनिक हताहत और 17 से अधिक घायल हुए थे।
इसी मध्य मसक़त में होने वाली सहमति के बाद, अंसारुल्लाह और इस देश के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के लड़ाके, दक्षिणी प्रांतों, उत्तरी क्षेत्रों तथा दक्षिणपूर्वी प्रांतों से जहां भीषण झड़पें हो रही थीं, पीछे हट गये हैं।
दूसरी ओर यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी अरब के हमलों के जवाब में जीज़ान शहर के अश्शबका सैन्य छावनी पर तोपख़ानों से हमला किया जिसमें वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इसी प्रकार सेना और स्वयं सेवी बलों ने तेहम क्षेत्र में आतंकियों के हमलों को विफल बना दिया। इस कार्यवाही में आतंकियों को भारी जानी व माली नुक़सान पहुंचा है।
source : abna24