Hindi
Friday 6th of December 2024
0
نفر 0

मूसेल में इराक़ी सेना को बड़ी कामयाबी, अबू बक्र बग़दादी का चचेरा भाई ढ़ेर।

हलेबैत न्ूज़ एजेंसी अबना: इराकी अधिकारियों के अनुसार नैनवा प्रांत के महत्वपूर्ण शहर मूसेल को मुक्त कराने के लिए इराकी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है इराकी सुरक्षा बलों ने मूसेल के पूर्व में अल-सला

अहलेबैत न्ूज़ एजेंसी अबना: इराकी अधिकारियों के अनुसार नैनवा प्रांत के महत्वपूर्ण शहर मूसेल को मुक्त कराने के लिए इराकी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है इराकी सुरक्षा बलों ने मूसेल के पूर्व में अल-सलामिया क्षेत्र में आईएस के प्रमुख कमांडर अम्मार अहमद अलहुवैदी और अलशरकात क्षेत्र में आईएस के सरग़ना अबू बकर बग़दादी के चचेरे भाई अबू हाजर को मार गिराया है। इराकी प्रधानमंत्री हैदर ऐबादी ने मूसेल की स्वतंत्रता के लिए सैन्य अभियान का आदेश सोमवार को जारी किया था जिसके बाद इराकी सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर सैन्य अभियान शुरू किया और अब तक मूसेल के दक्षिण में 352 किलोमीटर का क्षेत्र आईएस के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है।
इराकी सुरक्षा बलों की मूसेल की ओर पेशकदमी जारी है। इराकी सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में आईएस की कैद से 100 परिवारों को मुक्त करा लिया है। उधर अमेरिका इराक़ से बचने वाले आईएस आतंकवादियों के लिए सीरिया जाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है अमेरिका की कोशिश है कि आईएस को सीरिया में बश्शार असद सरकार के विरूद्ध इकट्ठा करे। अमेरिका आईएस को इस्राइल के समर्थन और बश्शार असद के विरोध में इस्तेमाल कर रहा है और इस संबंध में आतंकवादियों और सीरियाई सुरक्षा बलों की मौत अमेरिकी और इस्राईली हितों में भी है क्योंकि अमेरिका ने वहाबी आतंकवादियों द्वारा सीरिया जैसे शक्तिशाली अरब देश की ईंट से ईंट बजा दी है जो काम इस्राईल नहीं कर सकता था वह अमेरिका ने आईएस से करवा दिया है। सीरिया जो इस्राईल के खिलाफ एक बड़ा और शक्तिशाली अरब देश था उसे अमेरिका ने सऊदी अरब, तुर्की, क़तर और इस्राईल के साथ मिलकर आतंकवादियों द्वारा बर्बाद कर दिया है।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

लखनऊ में "एक शाम नाइजीरिया के ...
सऊदी अरब और तालिबान आतंकवादियों ...
यमन पर आले सऊद की बर्बरता में ...
तीन पश्चातापी मुसलमान 2
म्यांमार संकट को जल्द से जल्द हल ...
अबू बसीर का पड़ौसी 2
अमेरिका और दाइश के बीच गुप्त ...
प्रतिबंधों को दोबारा लागू करना ...
कव्वे और लकड़हारे की कहानी।
इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम ...

 
user comment