राक़ी सेना ने मूसिल शहर के कई अन्य क्षेत्रों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने पूर्वी मूसिल में दाइश के आतंकियों के साथ भीषण झड़पों के बाद अलफ़लाह क्षेत्र को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। सेना की इस कार्यवाही में इस क्षेत्र में दाइश के एक प्रशिक्षण कैंप पर भी सेना का क़ब्ज़ा हो गया। इन झड़पों में दाइश के दसियों आतंकी मारे गये।
इसी मध्य इराक़ी सेना के आतंकवाद निरोधक दल के कमान्डर अब्दुल वह्हाब साएदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्वी मूसिल की पूरी स्वतंत्र का अभियान तेज़ी से जारी है और केवल छह मोहल्लों पर ही दाइश का नियंत्रण है।
ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल वह्हाब साएदी ने कहा कि पूर्वी मूसिल के अब तक 32 मोहल्लों को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया गया है। इसी प्रकार इराक़ के उत्तरी प्रांत सलाहुद्दीन के सामर्रा शहर में वायु सेना ने दाइश के एक तेल टैंकर को तबाह कर दिया जिसमें बम लगा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि इस तेल टैंकर का पता ड्रोन विमान से लगाया गया और फिर उसे तबाह कर दिया।
पूर्वी मूसिल में सेना और स्वयं सेवी बलों के हाथों रणक्षेत्र में बुरी तरह पराजित होने के बाद आतंकियों ने आम नागरिकों पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं। इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि हालिया दिनों में पूर्वी मूसिल में दाइश के मार्टर गोलों के हमलों में एक हज़ार से अधिक आम नागरिक हताहत व घायल हुए हैं।
पूर्वी मूसिल के अधिकतर क्षेत्र पर सेना और स्वयं सेवी बलों के नियंत्रण के बाद दाइश ने इराक़ी सेना के विरुद्ध आत्मघाती हमले तेज़ कर दिए हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनीसेफ़ ने अपनी रिपोर्ट में घोषणा की थी कि दाइश के पाश्विक हमलों के कारण पिछले दो महीने के दौरान लगभग 35 हज़ार बच्चे विस्थापित हुए हैं।