अहलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: अफ़गानिस्तान के मुख्य कार्यकारी ने कहा है कि देश को दुश्मनी ताकतों से मुकाबला करने की जरूरत है अफगानिस्तान की पंच शेर शहर में पूर्व सोवियत संघ की सेना के मुकाबले में अफ़गानिस्तानी जनता की जीत के जश्न में संबोधित करते हुए अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला ने कहा कि तालिबान और आईएस गुट आतंकवाद हैं और यह देश के दुश्मन और अत्यंत ख़तरनाक हैं उन्होंने अफ़गानी जनता से अपील की कि वह आईएस सहित सभी आतंकी गुटों और तालिबान के अत्याचार के मुकाबले में डट जाऐं
उधर अफवाह सिक्योरिटी फोर्सेस ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान वायु और थल सेना कार्यवाहियों में हक्कानी नेटवर्क के 9 और आईएस के 53 आतंकवादियों सहित 96 आतंकवादियों को मार डालने का दावा किया है जबकि अफ़ग़ान नेशनल डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्सेस नें उत्तरी क्षेत्र परवान में विशेष ऑपरेशन के दौरान 1000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।