अबनाः सादह शहर अलमनशक बाज़ार में आले सऊद की ओर से होने वाले हालिया हमलों में सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र भी बराबर के भागीदार हैं।
अलमसीरह समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अंसारुल्लाह के प्रवक्ता अब्दुल वह्हाब अल-मुतजश्शी ने आज सुरक्षा परिषद की ओर से गुरुवार को यमनियों के खिलाफ दिए जाने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा: सुरक्षा परिषद ने यमनी जनता की प्रतिरक्षा की निंदा करके यह साबित कर दिया है कि उसने आले सऊद को हरी झंडी दिखा रखी है कि आप यमन में जो चाहे करें कोई पूछने वाला नहीं, तुम्हें खुली छूट है जिसका मतलब यह है कि संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद दोनों आले सऊद के अपराध में शरीक हैं। तथा उसके अत्याचारों पर पर्दा डलने की कोशिश करते हैं और उन्हें उल्टा करके दिखाते हैं, आले सऊद ने अलमनशक बाज़ार पर हमला किया, जबकि वह जानते हैं कि वह कोई सैन्य क्षेत्र नहीं है इसके बावजूद उन्होंने वहाँ रमजान की खरीदारी में व्यस्त पच्चीस लोगों को शहीद और कई को घायल कर दिया और हम जब अपना बचाव करने की कोशिश करते हैं तो उसकी निंदा की जाती है।