Hindi
Thursday 26th of December 2024
0
نفر 0

यमनी सेना के जवाबी हमले में कई सऊदी सैनिक ढेर।

यमनी सैनिकों ने सऊदी अरब के हवाई हमलों के जवाब में कार्यवाही करते हुए नजरान में स्थित सऊदी सैन्य अड्डे अलज़बा को निशाना बनाया और कई सऊदी सैनिकों को हताहत कर दिया।
यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने शनिवार को इसी प्रकार, नजरान में स्थित अलफ़वाज़ सैन्य अड्डे पर काट्यूशा मिसाइलों से हमला किया।
इस बीच, यमनी सेना ने सऊदी समर्थक लड़ाकों के ख़िलाफ़ सफल कार्यवाही करते हुए तईज़ प्रांत में स्थित 4 पुलिस चौकियों को आज़ाद करा लिया।
यमनी सेना की इस कार्यवाही में दसियों सऊदी समर्थक लड़ाकों के मारे जाने के समाचार हैं।
इसी प्रकार मआरिब प्रांत में भी यमनी सेना के हमले में सऊदी समर्थक 4 लड़ाके ढेर हो गए।
ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब 26 मार्च 2015 से यमन पर हवाई हमले कर रहा है, इन हमलों में अब तक हज़ारों निर्दोष लोगों की मौत हो गई है और देश का आधारभूत ढांचा पूरी तरह से तबाह हो गया है।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

हज़रत दाऊद अ. और हकीम लुक़मान की ...
क़तर में तालेबान तथा ...
पापो के बुरे प्रभाव 2
अधूरी नींद के नुकसान।
21 रमज़ान, हज़रत अली की शहादत की ...
कफ़न चोर की पश्चाताप 5
अशीष मे फ़िज़ूलख़र्ची अपव्यय है
यमन के राजनीतिक दलों की ओर से ...
क़ुरआन के मराकिज़
बुर्क़े पर प्रतिबंध, पहनने पर ...

 
user comment