तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने कहा है कि अमरीका, दाइश सहित कई आतंकवादी गुटों को हथियार उपलब्ध कराता है।
फ्रांस-24 के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि यह हथियार अब भी सीरिया के आतंकवादी गुटों के पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इन अमरीकी हथियारों से आम लोग मारे जा रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तरी सीरिया में अमरीका की सात गोपनीय छावनियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम, आतंकवादियों का प्रशिक्षण करता है और घायल आतंकवादियों का उपचार भी करवाता है।
ज्ञात रहे कि सीरिया के राष्ट्रपति का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि एेसे समाचार आ रहे हैं कि तुर्की के कुछ सैनिक उत्तरी सीरिया में प्रविष्ट हुए हैं। बहुत से टीकाकारों का मानना है कि आतंकवाद के बारे में अमरीका की ही भांति तुर्की ने भी दोहरे मापदंड अपना रखे हैं।