म्यांमार संकट को जल्द से जल्द हल किया जाएः ह्यूमन राइट्स वॉच की अपील
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : ह्यूमन राइट्स वॉच की वेबसाइट ने रिपोर्ट दी है कि इस संगठन ने 80अन्य गै़र सरकारी संगठनों से मिलकर एक बयान जारी किया है जिसमें सलामती कौंसिल से अपील की गई है कि वह म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर होने वाले सरकारी ज़ुल्म के खिलाफ ठोस क़दम उठाए।
बयान में कहा गया कि सिर्फ म्यांमार सरकार की आलोचना करने से संकट दूर नहीं होगा इसलिए की यह मानव विरोधी जुल्म है।
अतः म्यांमार सरकार पर अदालत के द्वारा रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत का सहारा लिया जाए और वहां की सरकार और सैनिक संगठनों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए।