अफ़ग़ान पार्लियमेंट के कई प्रतिनिधियों ने भी काबुल सरकार पर देश में दाइश आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने और आतंकवादी संगठन का सहयोग करने का आरोप लगाया है
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार अफ़ग़ानी सरकार का कहना है कि उत्तरी अफग़ानिस्तान के दरज़ाब और क़ौश तबा नामी क्षेत्रों में तालिबान और आईएस आतंकवादियों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 14 आतंकवादी मारे गए हैं।
जोज़जान प्रांत की सरकारी सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि तालिबान और दाइश आतंकवादियों के बीच झड़प के परिणाम स्वरुप दोनों ओर के कई आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।
जोज़जान गवर्नर के प्रतिनिधि मोहम्मद रज़ा ग़फ़ूरी ने वॉयस ऑफ अमेरिका को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि पिछली रात से शातूत और शोरबलाक़ नामी क्षेत्रों में तालिबान और दाइश आतंकवादियों के बीच झड़पों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी हुई है।
उन्होंने कहा कि तालिबान ने पिछली रात शोरबलाक़ में दाइशीआतंकवादियों के खिलाफ़ कार्यवाई की जिसके परिणाम स्वरुप कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि तालिबान और दाइशी आतंकवादियों के बीच झड़प अफ़गानिस्तान के विभिन्न शहरों में जारी है।
ज्ञात रहे की अफ़ग़ानी राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमेरिका और काबुल सरकार दाइश आतंकवादियों को तालिबान के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। अफ़ग़ान पार्लियमेंट के कई प्रतिनिधियों ने भी काबुल सरकार पर देश में दाइश आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने और आतंकवादी संगठन का सहयोग करने का आरोप लगाया है।