इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद ने रूस के राष्ट्रपति विलाद यमीर पुतिन से कहा था कि अगर इस्राइल ने सीरिया के ख़िलाफ़ हवाई हमले का सिलसिला बंद न किया तो वह तेलावीव के समीप बिन गोरबन एयरपोर्ट को निशाना बनाएंगे।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्राइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद को अपने क़त्ल की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
कुवैत के समाचार पत्र अल जज़ीरा ने ऐलान किया है कि मोसाद के क़त्ल के विभाग कैसारिया ने सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद को अपने क़त्ल की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
समाचार पत्र ने इस्राइली ख़ुफ़िया एजेंसी के इस क़दम पर हैरत का इज़हार करते हुए कहा कि कैसारिया के क़त्ल की लिस्ट में प्रतिरोधी गुटों के प्रमुख जैसे सैयद हसन नसरुल्लाह, फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के लीडर इस्माइल हानिया और इस्राइल के विरोधी नेता हैं।
लेकिन इस्राइली ख़ुफिया एजेंसी मोसाद का एक देश के राष्ट्रपति को अपने क़त्ल की लिस्ट में शामिल करना अविश्वसनीय है।
इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतिन से कहा था कि अगर इस्राइल ने सीरिया के विरुद्ध हवाई हमले का सिलसिला बंद न किया तो वह तेलावीव के समीप बिन गोरबन एयरपोर्ट को निशाना बनाएंगे।