ज हज़रत इमाम ख़ुमैनी रह. के हुक्म के अनुसार विश्व क़ुद्स दिवस हर वर्ष मज़लूमों के प्रति सहानुभूति के दिन के तौर पर मनाया जाता है।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार ईरान की राजधानी तेहरान समैत पूरे ईरान में पूरी क़ौम सड़कों पर उतर आई जिनमें लाखों रोज़ेदार मुसलमान शरीक हुए और वह अमेरिका मुर्दाबाद इस्राइल मुर्दाबाद के नारे लगाकर इस्राइली अत्याचार और विश्व में होने वाले जुल्म के खिलाफ़ आवाज़ उठा रहे थे।
ज्ञात रहे कि हज़रत इमाम ख़ुमैनी रह. के हुक्म के अनुसार विश्व क़ुद्स दिवस हर वर्ष मज़लूमों के प्रति सहानुभूति के दिन के तौर पर मनाया जाता है।
और विश्व का हर अक़्ल रखने वाला इंसान ज़ुल्म को मानवाधिकारों की इंसल्ट समझता है।