आयरलैंड के निचले सदन ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में इस्राईली कारख़ानों के उत्पादों के आयात और सेवाएं प्राप्त करने पर प्रतिबंध का बिल बहुमत से मंज़ूर कर लिया।
अलजज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड के निचले सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर नियाल कोलेन्ज़ ने बिल पेश किया जिसको बहुमत से मंज़ूर कर लिया गया।
आयरलैंड के निचले सदन में इस विधेयक के पक्ष में 78 जबकि विरोध में केवल 45 वोट पड़े। इससे पहले दिसम्बर में आयरलैंड के उच्च सदन ने अमरीका, यूरोपीय शक्तियों और इस्राईल के विरोध के बावजूद इस बिल के पक्ष में फ़ैसला सुना दिया था।
उच्च सदन में स्वतंत्र सीनेटर फ़्रांसिस ब्लैक ने बिल पेश किया था जिसका लक्ष्य अवैध अधिकृत पश्चिमी किनारे पर हमले के हवाले से इस्राईली उत्पादों के आयात या बिक्री पर प्रतिबंध लगाना था।
बिल की मंज़ूरी के बाद सीनेटर फ़्रांसिस ने अपने ट्वीट में कहा कि आयरलैंड हमेशा अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और मानवाधिकारों के साथ खड़ा होगा और हम इतिहास रचने के लिए क़दम की दरी पर हैं।
ज्ञात रहे कि यह बिल अब विभिन्न चरणों से गुज़रने के बाद क़ानून का रूप धारण कर लेगा जहां उसकी समीक्षा की जाएगा और उचित फेर बदल किए जाएंगे किन्तु बिल को संसद में मौजूद समस्त विपक्षी दलों और स्वतंत्र सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
यदि यह बिल क़ानून बन गया तो आयरलैंड, इस्राईल की कार्यवाहियों को अपराध क़रार देने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश बन जाएगा।
फ़िलिस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी मुस्तफ़ बरग़ूसी का कहना था कि बीडीएस आंदोलन पर प्रतिबंध, पूंजी निवेश के हौसले को पस्त करना और बहिष्कार के लिए यह बड़ी सफलता है। उनका कहना था कि हमें निकट भविष्य में अन्य यूरोपीय देशों से भी इसी प्रकार के बिल की मंज़ूरी की आशा है।