संयुक्त राष्ट्रसंघ ने यमन में मानवाधिकारों के उल्लंघन की कड़ी निंदा की है।
राष्ट्रसंघ के मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता ने कहा है कि बड़े खेद की बात है कि यमन में हिंसा का क्रम जारी है। राबर्ट कावील ने कहा कि केवल दस दिनों में अर्थात 5 से 15 जूलाई के बीच यमन में कम से कम 135 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में 53 बच्चे और 23 महिलाए सम्मिलित हैं। राबर्ट कावील के अनुसार इसी दौरान इस युद्धग्रस्त देश में 210 आम लोग घायल भी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यमन वासियों का कहना है कि उन्हें हवाई हमलों का निशाना बनाया जा रहा है।
राष्ट्रसंघ के मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता कावील ने कहा कि यमन पर 26 मार्च से जारी आक्रमणों में अबतक 1693 आम लोग मारे जा चुके हैं जबकि 3829 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आम जनता को निशाना बनाने और जानबूझकर यमन की मूल संरचना को नष्ट करने जैसे कामों से बचना चाहिए क्योंकि इस प्रकार की कार्यवाहियां मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के युद्धक विमान यमन में आम लोगों, मस्जिदों, स्कूलों और आवासीय क्षेत्रों को अपन लक्ष्य बना रहे हैं। (QR)
source : irib.ir