पुस्तक का नामः पश्चताप दया का आलंगन
लेखकः आयतुल्लाह अनसारियान
हमने इस से पूर्व अशीष का सही स्थान पर ख़र्च करने से समबंधित बाते कहते हुए क़ुरआन के छंदो को प्रयोग किया था जिसके एक छंद मे कहा था कि जो लोग इमान लाए और पुण्य काम किये परमात्मा ने उनको क्षमा करने तथा बड़ा इनाम देने का वचन दिया है। इस लेख मे परमेश्वर को उधार देने, अच्छे काम करने तथा उसकी आज्ञा का पालन करने वालो के पुरुस्कार से समबंधित बाते है।
إِلاَّ الَّذِينَ صَبَرُوا وَعَمِلُوا الصَّالِحَاتِ أُولئِكَ لَهُم مَغْفِرَةٌ وَأَجْرٌ كَبِيرٌ
इल्लल लज़ीना सबरू व अमेलुस्सालेहाते ऊलाएका लहुम मग़फ़ेरतुव व अजरुन कबीर[१]
परन्तु जो लोग पापो, घटनाओ तथा प्रलोभन का विरोध करते है और पुण्य के काम करते है बड़ा इनाम तथा क्षमा इन्ही व्यक्तियो के लिए है।
مَن ذَا الَّذِي يُقْرِضُ اللَّهَ قَرْضاً حَسَناً فَيُضَاعِفَهُ لَهُ وَلَهُ أَجْرٌ كَرِيمٌ
मन ज़ल्लज़ी युक़रेज़ुल्लाहा क़रज़न हसाना फ़योज़ाऐफ़हु लहू वलहु अजरुन करीमुन[२]
ईश्वर को उधार देने वाला कौन है, भगवान उसे कई गुना उदा करेगा तथा उसके लिए इनाम है।
إِنَّ الَّذِينَ آمَنُوا وَعَمِلُوا الصَّالِحَاتِ لَهُمْ أَجْرٌ غَيْرُ مَمْنُون
इन्नल लज़ीना आमनु वअमेलुस्सालेहाते लहुम अजरुन ग़ैरो ममनून[३]
जो लोग विश्वास रखते है तथा अच्छे काम करते है वो अनन्त पुरुस्कार रखते है।
. . . فَإِن تُطِيعُوا يُؤْتِكُمُ اللَّهُ أَجْراً حَسَناً . . .
... फ़इन तोतीऊ योतीकुमुल्लाहो अजरन हसानन ...[४]
... यदि ईश्वर की आज्ञा का पालन करोगे, तो ईश्वर तुम्हे अच्छा इनाम प्रदान करेगा।
जारी
[१] सुरए हूद 11, छंद 11
[२] सुरए हदीद 57, छंद 11
[३] सुरए फ़ुस्सेलत 41, छंद 8
[४] सुरए फ़त्ह 48, छंद 16